Saturday, August 2News That Matters

देहरादून: सी एम धामी ने देश के प्रथम सी डी एस स्व. जनरल विपिन रावत की मूर्ति का किया अनावरण !

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की 9 फ़ीट की प्रतिमा का शुक्रवार को लोकापर्ण किया गया. देहरादून के कनक चौक पर लोकापर्ण किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लोकापर्ण किया.

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण तथा स्मारक स्थल का लोकार्पण करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत की स्मृति को चिरस्थायी बनाये जाने के लिए प्रदेश की किसी बड़ी परियोजना का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा.

 

 

मुख्यमंत्री ने सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी आकस्मिक मृत्यु से देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है तथा भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास में उत्तराखण्ड के सैनिकों का विशिष्ट योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत की मातृभूमि के लिए चार दशकों की निःस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और रणनीतिक कौशल से परिपूर्ण थी.

 

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के गौरव और देश के प्रथम चीफ़ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ (सीडीएस) जनरल स्व.बिपिन रावत को नमन करते हुए कहा कि बिपिन रावत से जब भी बात-मुलाकात हुई वह हमेशा राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास को लेकर चर्चा व मार्गदर्शन करते रहते थे. मंत्री जोशी ने जनरल बिपिन रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकारते हुए उत्तराखण्ड के युवाओं को सेना भर्ती के लिए लम्बाई में छूट देते हुए 167 सेमी से 162 सेमी किया था.

 

मंत्री जोशी ने कहा उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. यहाँ के लगभग हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहा है.

 

उन्होंने कहा हमारी सरकार की हमेशा यह कोशिश रही है कि पूर्व सैनिकों और सैनिक विधवाओं की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दी जाय.

 

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा देश के पहले सी.डी.एस के तौर पर सीमाओं की सुरक्षा के लिए जनरल बिपिन रावत द्वारा लिए गए साहसी फैसलों और सशस्त्र बलो के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने में उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

 

मूर्तिकार नरेश कुमावत देश के जाने माने मूर्तिकार हैं उन्होंने जनरल रावत के साथ कर्तव्य पथ की शोभा बढ़ा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भी अपने हाथ से बनाया था.

 

जनरल रावत की दोनों बेटियां तारिणी और कृतिका, सीडीएस रावत के मामा कर्नल सतपाल परमार के साथ साथ तमाम पूर्व सैन्य अधिकारी और सैनिक भी इस दौरान मौजूद रहे. गॉर्ड ऑफ हॉनर के बीच जनरल रावत की प्रतिमा का लोकापर्ण हुआ. मशहूर मूर्तिकार नरेश कुमावत द्वारा पंच धातु से निर्मित 9 फ़ीट की सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *