देहरादून निवासी करनदीप सिंह राणा पिछले 18 दिनों से लापता हैं। वे मर्चेंट नेवी के एमटी फ्रंट प्रिंसेस (MT Front Princess) नामक जहाज पर तैनात थे, जो सिंगापुर से चीन की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर की रात जहाज से अचानक करनदीप के लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद से अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
श्रीलंका और सिंगापुर के बीच लापता हुआ जहाज कर्मी
सूत्रों के मुताबिक, करनदीप 18 अगस्त को सिंगापुर से जहाज पर सवार हुए थे। जहाज ईराक से होते हुए चीन की दिशा में अग्रसर था। यात्रा के दौरान श्रीलंका और सिंगापुर के बीच समुद्री क्षेत्र में करनदीप के लापता होने की सूचना डीजी शिपिंग (Directorate General of Shipping) ने परिजनों को दी।
जहाज के चीन पहुंचने के बाद अब मामले की औपचारिक जांच प्रक्रिया चीन में शुरू कर दी गई है। डीजी शिपिंग ने जांच में करनदीप के परिवार के दो सदस्यों को शामिल करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए बुधवार को दोनों सदस्यों के पासपोर्ट बनवाए गए, ताकि वे जांच प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
परिजनों ने उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही इस जांच में जल्द ही करनदीप के लापता होने की सच्चाई सामने आएगी।