उत्तराखंड के देहरादून इन दिनों उड़ीसा के हाईप्रोफाइल मामलों के चलते खूब सुर्खियां में है. मामला भले ही पारवारिक है लेकिन हाईप्रोफाइल होने के चलते सुर्खियों में है. मामले में पूर्व पीएम की पौत्री ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए और थाने में शिकायत की, तो वहीं ओडिशा के पूर्व सीएम के पोते ने भी अपनी पत्नी पर आराप लगाए हैं.
आपको बता दें कि पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अधरिजा मंजरी की शादी साल 2017 में ओडिशा के पूर्व सीएम आर एन देव के पोते अरकेश नारायण सिंह देव के साथ हुई थी. अरकेश नारायण सिंह देव नगर के राजपरिवार से हैं. इनके परदादा ओडिशा के मुख्यमंत्री भी रहे. अरकेश के भाई सांसद हैं, लेकिन साल 2020 के बाद दोनों दम्पति अपने देहरादून स्थित राजपुर के मकान में रहते थे. जिसके बाद दोनों के बीच साल 2020 में अनबन के बाद दोनों दम्पतियों ने म्यूच्यूअल डिवोर्स लेने की बात कही, लेकिन तीन साल बाद अधरिजा मंजरी ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना राजपुर में एक एप्लीकेशन दी. जिसके बाद इस हाईप्रोफाइल मामले ने तूल पकड़ा है.
अधरिजा मंजरी ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए डीजीपी से मिलने पहुंची. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने भी उसका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस हमारा बिलकुल सपोर्ट नहीं कर रही ना 112 पर फोन करने से कोई रिस्पोंस मिल रहा है. अधरिजा ने कहा कि वो हमेशा समाजसेवा करती आई हैं और शादी को बचाने की हर सम्भव कोशिशों में लगी है, लेकिन न उनका पति और न पुलिस उनका साथ दे रही है.
वहीं मामले में अरकेश नारायण सिंह देव का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें फंसा रही है. म्यूच्यूअल डिवोर्स के लिए 100 करोड़ की डिमांड की है और साथ ही ओडिशा में एक विधानसभा सीट से MLA का टिकट देने की मांग की है. वहीं उनके राजपुर स्थित घर पर उनकी पत्नी ने अपने परिजनों के साथ उनके घर पर भी कब्जा किया है जिससे वो अपने घर पर भी नही जा पाता.
वहीं आरोप प्रत्यारोप के बीच अब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि मामला डिवोर्स से जुड़ा है जो कोर्ट में चल रहा है. वहीं दोनों पक्षों की तहरीर उनके पास आ गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट