Wednesday, February 5News That Matters

कोरोना को लेकर अच्छी खबर, लगातार दूसरे दिन आए 10 हजार से कम केस, एक्टिव मामलों में भी गिरावट |

कोरोना को लेकर अच्छी खबर, लगातार दूसरे दिन आए 10 हजार से कम केस, एक्टिव मामलों में भी गिरावट |

देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड लगातार कम हो रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी कोरोना वायरस के देश में 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,586 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 22 अगस्त को कोरोना के 9,531 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 9,680 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस कम होकर अब 96,506 रह गए हैं। देश में अब तक कुल 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 624 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी डेली पाजिटिविटी दर 2.19 फीसद है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.31 फीसद हो गई है। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.22 फीसद है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.59 फीसद है।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/come-to-bjp-by-breaking-aap-will-get-all-cbi-ed-cases-closed-claims-manish-sisodia-message-has-come-from-bjp/

गौरतलब है कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 57 हजार 546 मामले आ चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 27 हजार 46 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

210 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीन की 210 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, 94 करोड़ से ज्यादा दुसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा लगभग 14 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरों रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *