Sunday, December 22News That Matters

सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है एक और खुशखबरी, जुलाई में डी ए बढ़ोतरी की उम्मीद !

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता को लेकर जल्द बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं। इसी साल जनवरी में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में चार फीसद की वृद्धि की गई थी और अब कहा जा रहा है कि जुलाई, 2023 से अगली डीए बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।

 

इतने फीसद तक बढ़ सकते हैं DA और DR

7वें वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर के अनुसार, वर्तमान में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर 42% है। इसे अगले संशोधन में बढ़ाकर 45% तक किया जा सकता है। वहीं, इससे पहले यह दर 38 फीसद थी। मार्च, अप्रैल, मई और जून 2023 से पहले के महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (AICPI-IW) डेटा जारी करने के बाद जुलाई 2023 की अपेक्षित डीए/डीआर दर जारी की जाएगी।

 

श्रम ब्यूरो के अनुसार, फरवरी 2023 के लिए AICPI-IW 0.1 अंक घटकर 132.7 हो गया, जबकि जनवरी 2023 का अखिल भारतीय सूचकांक 132.8 था। मार्च 2023 के लिए AICPI-IW डेटा 28 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा और फरवरी के डेटा से पता चलता है कि DA/DR दर में 3% की और वृद्धि हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो द्वारा जारी अखिल भारतीय CPI-IW डेटा के अनुसार सरकार द्वारा महंगाई भत्ता दर तय की जाती है।

 

मूल वेतन में हुई इतनी बढ़ोतरी

1 जनवरी 2023 से केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों द्वारा कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग के ग्रेड वेतन को भी बढ़ा दिया गया है। नए ग्रेड के अनुसार वेतन प्राप्त करने के लिए डीए की दर को मूल वेतन के 212% से बढ़ाकर 221% कर दिया है।

 

कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए या डीआर में बढ़ोतरी का आधार हर महीने श्रम मंत्रालय द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) होता है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली रूप से घटकर 6.44% हो गई, मुख्य रूप से खाद्य और ईंधन वस्तुओं की कीमतों में मामूली कमी के कारण इसमें कमी देखी जा रही है।

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *