Tuesday, July 1News That Matters

नैनीताल: मनोरा रेंज में गुलदार का आतंक, रानीबाग क्षेत्र में दहशत का माहौल

नैनीताल जिले के मनोरा रेंज अंतर्गत रानीबाग क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। चार दिन पहले इसी इलाके में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है।

घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और गुलदार की पकड़ के लिए कई पिंजरे भी लगाए गए हैं। ग्रामीणों की माने तो गुलदार की मूवमेंट हर रोज देखी जा रही है, जिससे लोगों में लगातार दहशत बनी हुई है।

हमले में घायल महिला सरस्वती देवी ने बताया कि बीते चार दिनों में गुलदार उनके घर के आसपास दो बार हमला कर चुका है। पहले दिन गुलदार ने उनकी गाय पर हमला किया, जबकि अगले ही दिन उसने खुद उन पर झपट्टा मारा। सरस्वती देवी के मुताबिक, तब से उन्हें घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

रानीबाग क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है, जो गुलदार जैसे मांसाहारी वन्यजीवों के छिपने के लिए उपयुक्त स्थान माना जाता है। यही कारण है कि यहां गुलदार की सक्रियता अधिक देखी जाती है।

हालांकि, वन विभाग ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और निगरानी तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि गुलदार की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

लेकिन इन तमाम प्रयासों के बावजूद ग्रामीणों की चिंता बनी हुई है। उनका कहना है कि जब तक गुलदार को पकड़ा नहीं जाता, तब तक क्षेत्र में भय का माहौल बना रहेगा। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द राहत की मांग की है।

फिलहाल, गुलदार अब भी वन विभाग की पकड़ से दूर है, और रानीबाग क्षेत्र के ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *