Friday, January 16News That Matters

हल्दूचौड़ के हिमांशु उप्रेती को मिली बड़ी कामयाबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बने लॉ ऑफिसर

हल्दूचौड़ के हिमांशु उप्रेती को मिली बड़ी कामयाबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बने लॉ ऑफिसर

हल्दूचौड़ क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु उप्रेती ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से परिवार, मित्रों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
बताया जा रहा है कि हिमांशु उप्रेती ने कड़ी मेहनत, निरंतर अध्ययन और कानूनी क्षेत्र में गहरी समझ के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। बैंकिंग सेक्टर में लॉ ऑफिसर के रूप में उनकी नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
हिमांशु की इस सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। लोगों का कहना है कि उनकी उपलब्धि स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और मेहनत के बल पर लक्ष्य हासिल करने का संदेश देगी।
परिवारजनों ने भी हिमांशु की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके संघर्ष और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिमांशु अपने नए दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
हिमांशु उप्रेती की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे क्षेत्रों से निकलकर भी राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *