रूस पर अमेरिका के प्रतिबंधों से भारतीय वायुसेना को क्या पड़ेगा असर? मिला ये जवाब|
रूस पर अमेरिका के प्रतिबंधों से भारतीय वायुसेना को क्या पड़ेगा असर? मिला ये जवाब|
रूस के यूक्रेन में हमला करने के बाद अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर एयर मार्शल संदीप सिंह का कहना है कि रूस के साथ हमारे संबंध बरकरार रहेंगे. उन्होंने रूस और अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बताया.
वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह ने कहा कि रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण भारतीय वायु सेना पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा और भारत के दोनों देशों के साथ संबंध मजबूत हैं. हम जानते हैं कि इस समय भू-राजनीतिक स्थिति कठिन है. रूस के साथ हमारे संबंध बरकरार रहेंगे.
एयर मार्शल संदीप सिंह प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य हमला शुरू किया था. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने इस हमले के बाद रूस पर कड़े आर्थिक एवं अन्य प्रतिबंध लगाए हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण भारतीय वायु सेना पर कोई असर पड़ेगा, सिंह ने कहा कि चीजें अभी सामने आ रही हैं. हमारी स्थिति बहुत मजबूत हैं और दोनों देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत रहे हैं और आपने यह देखा है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति का आंकलन कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ मुश्किलें होंगी, लेकिन मुझे लगता है कि इनसे हम पर बहुत असर नहीं पड़ना चाहिए. मुझे भरोसा है कि इसके कारण हम पर खास असर नहीं पड़ेगा. भारतीय वायु सेना उप प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 3 विमान रवाना हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि हम भारतीयों को बाहर निकालने के लिए हर रोज 4 उड़ान संचालित कर सकते हैं. वायु सेना उप प्रमुख ने कहा कि सभी भारतीयों को वापस लाए जाने तक निकासी अभियान दिन-रात जारी रहेगा.
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |