अरविन्द केजरीवाल ने किये कई वादे, शहीदों को एक करोड़ सम्मान राशि |
अरविन्द केजरीवाल ने किये कई वादे, शहीदों को एक करोड़ सम्मान राशि
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज (सोमवार ) 7/2/22 को उत्तराखंड की जनता से किये कहीं वादे , उत्तराखण्ड चुनाव 2022 को देखते हुए केजरीवाल ने 10 पॉइंट एजेंडा जारी किया, जिसमें 10 लाख लोगों को रोजगार शहीदों को एक करोड़ की सम्मान राशि व बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई है |
अरविन्द केजरीवाल ने कहा की आज उत्तराखंड को बने 21 वर्ष हो गए है , कांग्रेस और भाजपा को उत्तराखंड की दूर्दशा के लिए जिमेदार ठहराया, अगर इस बार भी उन्हें ही चुना गया तो जैसा चल रहा है वेसा ही रहेगा | केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में इस 7 वर्षों में कई अभूतपूर्व कार्य किये है इसमें स्कूल, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक आदि बनवाए है ,
उत्तराखंड के लिए पॉइंट एजेंडा जारी किया |
10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार , बिना घूसके नौकरी देंगे और बेरोजगारी दूर करने का वादा किया |
जैसे में दिल्ली में बिजली और स्कूल ठीक किए उत्तराखंड में भी उसी तर्ज पर करेंगे
बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा मुफ्त करायेंगे
पुलिस कर्मी अगर शहीद होता है तो एक करोड़ की सम्मान राशि देंगे
भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे और घर बैठे सारे काम होंगे |
उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।