“मुझे फंसाया गया!” — हाकम सिंह की दलील पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित पेपर लीक प्रकरण में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह ने हाईकोर्ट में दावा किया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया। हाकम सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों ने बिना ठोस सबूतों के उन्हें आरोपी बना दिया।
हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने यह भी पूछा कि अब तक की जांच में सरकार ने किन तथ्यों के आधार पर हाकम सिंह की भूमिका तय की।
पेपर लीक केस में हाकम सिंह का नाम सामने आने के बाद उन्हें जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए। अब इस नए मोड़ से पूरे मामले में कानूनी हलचल फिर से तेज हो गई है।