‘भारत सरकार की वैक्सीन नीति अच्छी, लेकिन यह मेरी व्यक्तिगत राय’, बोले शशि थरूर |
वैक्सीन नीति को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन लोगों पर प्रभावी है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत सरकार की वैक्सीन नीति की तारीफ की है। एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार की वैक्सीन नीति अच्छी है। वैक्सीन आपने भी लगवाई और हमने भी लगवाई जो कि प्रभावी रही। वैक्सीन का प्रभाव लोगों पर अच्छा है। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान को व्यक्तिगत बताया है।
मुशर्रफ हमारे कट्टर दुश्मन थे लेकिन 2002 के बाद अलग कहानी थी
शशि थरूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुशर्रफ हमारे कट्टर दुश्मन थे, जो कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन 2002 के बाद यह अलग कहानी थी। पीएम वाजपेयी की भाजपा सरकार ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की बातचीत की। भाजपा न जाने क्यों अपने ही पीएम पर अपनी नीतियों को लेकर हमला करना चाहती है। जब मुशर्रफ का निधन हुआ, तो मुझे दोनों की याद आई-एक कट्टर दुश्मन लेकिन उसके बाद 4 साल तक उन्होंने शांति के लिए काम किया। अगर वे वाजपेयी पर हमला करना चाहते हैं, तो मैं इसे भाजपा पर छोड़ता हूं। हम वाजपेयी जी को लेकर विनम्र हैं।