झूलन गोस्वामी ने वनडे में रचा इतिहास, 199 वें मैच में छुआ 250 विकेटों का आंकड़ा; ‘चकदा एक्सप्रेस’ के आसपास भी नहीं कोई और गेंदबाज |
झूलन गोस्वामी ने वनडे में रचा इतिहास, 199वें मैच में छुआ 250 विकेटों का आंकड़ा; ‘चकदा एक्सप्रेस’ के आसपास भी नहीं कोई और गेंदबाज |
भारत की दिग्गज महिला पेसर झूलन गोस्वामी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने करियर के 250 वनडे विकेट का आंकड़ा छू लिया है। वह इतिहास की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टोन को पछाड़कर विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थीं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में पहले सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद अगले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लेते हुए अपने 199वें वनडे मैच में 250 विकेटों का आंकड़ा छू लिया। वह विश्व महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती गेंदबाज हैं उनके आसपास भी कोई नहीं है।
झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप में 7 ओवर में 1 मेडन के साथ 21 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने ओपनर टैमी ब्यूमोंट का विकेट लेकर उन्हें अपना 250वां वनडे शिकार बनाया। उनके बाद सबसे ज्यादा वनडे विकेट के मामले में दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया की फ्लिट्जपार्क और वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद हैं। दोनों ने वनडे करियर में 180-180 विकेट लिए हैं।
झूलन गोस्वामी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में ही इतिहास रचते हुए विश्व कप की लीडिंग विकेटटेकर बनने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टोन को पीछे छोड़ा था जिनके नाम विश्व कप में 39 विकेट दर्ज थे। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद उनके कुल 41 विकेट हो गए हैं इस आईसीसी इवेंट में। साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में भी वह 4 मैचों में 5 विकेट ले चुकी हैं।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |