Fri. Nov 22nd, 2024

रेलवे स्टेशन के पास कबाड़ व नशेड़ियों का जमावड़ा

रेलवे स्टेशन के पास कबाड़ व नशेड़ियों का जमावड़ा

रेलवे स्टेशन के पास कबाड़ व नशेड़ियों का जमावड़ा

रेलवे स्टेशन के पास कबाड़ व नशेड़ियों का जमावड़ा

अनेक दृश्य पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर खड़े कर रहे सवाल?

देहरादून – गंतव्य स्थानों की ओर आने-जाने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों के मुख्य द्वार विशेष रुप से सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे ही होते हैं और यहीं से स्थान की व्यवस्था में व्यवस्थाओं का भी पता लग जाता है, उन सभी व्यवस्थाओं एवं संभावित अव्यवस्थाओं के दर्शन होने शुरू हो जाते हैं|
इन दिनों देहरादून बाहर से आने वाले पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों के लिए सैर सपाटे तथा चार धाम यात्रा करने के लिहाज से काफी बड़ा मुकाम हासिल किए हुए हैं, लेकिन दुखद विषय यह है कि इसी देहरादून का रेलवे स्टेशन एवं आईएसबीटी दोनों ही स्थानों के द्वार से निकलते ही गंदगी तथा कबाड़ के दर्शन हो रहे हैं, जो कि न सिर्फ दुर्गंध फैला रहे हैं बल्कि साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी ठेंगा दिखा रहे हैं|स्थानीय रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही सड़क किनारे रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर कबाड़ और गंदगी फैली हुई देखी जा सकती है | यही नहीं, यहां पर नशेड़ियों ने भी अपना अड्डा बना लिया है| शराब तथा नशा करने वाले नशेड़ी नशे में धुत होकर अक्सर झगड़ा व मारपीट भी आपस में करते हुए नजर आते हैं I इस तरह से नशेड़ी अपना जमावड़ा करके देवभूमि एवं द्रोण नगरी की संस्कृति को शर्मसार करने का काम करते नजर आ रहे हैं | हैरानी की बात यह है कि जहां पर रेलवे स्टेशन के नजदीक कबाड़ और गंदगी फैली होने के साथ नशेड़ियों का जमावड़ा भी बना हुआ है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर एक थाना जीआरपी है, तो वहीं एक अन्य पुलिस चौकी भी स्थापित है?

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *