Sunday, December 22News That Matters

‘मारो इसको, आज बचना नहीं चाहिए…’, तिहाड़ जेल में टिल्लू हत्याकांड के चश्मदीद की जुबानी !

देश की हाई सिक्योरिटी जेल तिहाड़ में मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को गोगी गैंग के दीपक तीतर, योगेश, राजेश और रियाज ने अंजाम दिया था. जिनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बीते दिन इस हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. अब हत्याकांड का एक चश्मदीद सामने आया है, जिसने बताया है कि तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल कैसे हुआ.

 

इस कत्ल की पूरी कहानी जेल नंबर-8 के वार्ड नंबर-5 की सेल नंबर-7 में बंद रोहित ने सुनाई है. रोहित ने बताया, “B-ब्लाक में गोगी गैंग के गुर्गे रियाज गैंडा, राजेश, योगेश और दीपक बंद थे. ये चारों टिल्लू से रंजिश मानते थे और गोगी के मर्डर के लिए टिल्लू को जिम्मेदार मानते थे. 2 मई की सुबह करीब 6 बजे हम सब लोग बैरक में ही थे. टिल्लू भाई बाहर बरामदे में घूम रहे थे. मैं अपनी cell में ही था. तभी टिल्लू भाई भागते हुए मेरी सेल में आए और बोले कि जल्दी दरवाजा बंद करो, लोग चाकू लेकर मारने आ रहे है. मैं तुरंत उठा और टिल्लू भाई के साथ मिलकर सेल का ग्रिल वाला दरवाजा बंद करने की कोशिश की”.

 

वो धक्का मारकर दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे’ 

“इतने में ही दरवाजे के बाहर योगेश और दीपक आ गए. वो धक्का मारकर दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे. हमने दरवाजा पकड़ने रोकने की कोशिश की तो योगेश और दीपक, योगेश और रियाज ने सेल का दरवाया खोल लिया. दरवाजा खुलते ही राजेश, योगेश, रियाज और दीपक मेरी सेल के अंदर घुस गए और टिल्लू भाई को चाकू मारते हुए बाहर खींचकर ले गए.

 

‘दीपक-रियाज से चिल्लाकर कहा- आज बचना नहीं चाहिए’

“बाहर उन चारों ने टिल्लू भाई के ऊपर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करने शुरू कर दिए. टिल्लू ने बचने की की तो योगेश ने पकड़कर गिरा लिया और दीपक और रियाज से चिल्लाकर कहा कि मारो इसको, आज बचना नहीं चाहिए. इसके बाद दीपक, रियाज और योगेश ने टिल्लू के पेट, छाती, गर्दन व अन्य जगह ताबड़तोड़ चाकू से वार किए”.

 

‘…तो राजेश ने हमें भी चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी’

चश्मदीद रोहित ने कहा, “जिसने भी टिल्लू को बचाने की कोशिश की, उसे जान से मारने की धमकी दी गई. मैंने और अन्य कैदियों ने टिल्लू को बचाने की कोशिश की तो राजेश ने हमें भी चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर में जेल का स्टाफ वहां आ गया और बड़ी मुश्किल से उन्हें हटाया”.

 

“चारों ने B ब्लाक की ग्रिल का सरिया तोड़कर फिर ग्रिल में चादर बांधकर नीचे A-ब्लाक में उतरे थे. नीचे आकर अन्य सेल का दरवाजा भी बाहर से बंदकर दिया था. जिससे कोई टिल्लू भाई को बचा न सके. बाद में हमले के बाद जेल स्टाफ टिल्लू भाई और मुझको लेकर DDU Hospital पहुंचा. हॉस्पिटल में मुझे पता चला कि टिल्लू भाई को बचा न सके. बाद में हमले के बाद जेल स्टाफ टिल्लू भाई और मुझको लेकर DDU Hospital पहुंचा. हॉस्पिटल में मुझे पता चला कि टिल्लू भाई की मौत हो गई है”.

 

बीते दिन सामने आए थे सीसीटीवी फुटेज

इससे पहले इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. इसमें हमलावरों को बेडशीट के सहारे कूदते देखा जा सकता है. इसके बाद ताजपुरिया पर गोगी गैंग और बिश्नोई के गुर्गे  लोहे की रॉड और सूए से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर देते हैं. इसी बीच एक शख्स बीच में आता है. तभी उसको चोट लगती है. इसके बाद वो किनारे हो जाता है.

 

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक टिल्लू पर सूए से 40 से ज्यादा बार वार किए गए. यह हमला सुबह करीब 6:15 बजे किया गया. प्रशासन ने बताया कि चारों बदमाश जेल नंबर-9 की फर्स्ट फ्लोर पर बंद थे. हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले लोहे की ग्रिल को काटा. उसके बाद चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू की हत्या कर दी.

 

प्रशासन ने बताया कि गोगी गैंग के दीपक तीतर, योगेश, राजेश और रियाज ने यह हमला किया है. हालांकि टिल्लू की हत्या के पीछे रोहित मोई का हाथ बताया जा रहा है.. जितेंद्र गोगी के कई करीबी और गैंग मेंबर तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसे गोगी का राइट हैंड रोहित माना जाता था. जितेंद्र गोगी के साथ गिरफ्तार हुआ उसका बेहद करीबी रोहित मोई भी इसी जेल में है.

 

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए उत्तराखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *