Thu. Nov 21st, 2024

15 मई से शुरू होगा कीरतपुर-नेरचौक-मनाली एक्सप्रेस-वे, सिर्फ 6 घंटे में चंडीगढ़ से मनाली, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन!

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू औऱ मनाली आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन खुलने जा रहा है. टूरिज्म की दृष्टि से काफी अहम परियोजना कीरतपुर-नेरचौ-मनाली फोरलेन 15 मई 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगी. हिमाचल सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को खत लिखा है. माना जा रहा है कि इस फोरलेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. हालांकि, पीएमओ की तरफ से इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन हिमाचल सरकार ने परिवहन मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर निर्माणा कार्य की जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार, कीरतपुर से नैरचौक तक की दूरी 114 किमी है. ऐसे में जब यह फोरलेन बनकर तैयार हो जाएगा तो फिर यह दूरी केवल 77 किमी रह जाएगा. इस परियोजना का 94 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम जोरों पर चल रहा है. फोरलने के बनने के बाद चंडीगढ़ से मनाली पहुंचने में अब 8 की बजाय 6 घंटे लगेंगे.

कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के निदेशक वरुण चारी ने बताया कि हिमाचल सरकार की तरफ से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि परियोजना में टनलों और पुलों का 6.5 फीसदी निर्माण कार्य बाकी है. उम्मीद है कि 15 मई तक यह फोरलेन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. लेकिन, साथ ही कहा कि मौसम और अन्य चीजों पर भी यह सब कुछ निर्भर रहेगा. ऐसे में 15 से 20 दिन आगे-पीछे यह डेडलाइन हो सकती है. फिलहाल, काम जोरों पर चला हुआ है.

पांच टनल और 22 छोटे बड़े पुल

कीरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन पर छोटी-बड़ी पांच टनल बनाई गई हैं. साथ ही 22 मुख्य और 14 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है. पांचों टनल के छोर पहले ही मिल चुके हैं. साथ ही फोरलेन पर 22 मुख्य पुल में से लगभग 17 पुल तैयार हैं, जबकि पांच बड़े पुलों का कुछ काम बाकी है. बता दें कि मंडी से आगे भी इस फोरलेन का काम जोरों पर चल रहा है. यहां पर भी पंडोह से आगे टनल्स बनकर तैयार हो गई हैं. वहीं, कुल्लू से आगे फोरलेन पर आवाजाही जारी है.

उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *