बड़ी घटना: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 17 घायल
उत्तराखंड में एक दुःखद हादसा सामने आया है। गुजरात से तीर्थयात्रा पर आए श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना नरेंद्रनगर-क्षेत्र के निकट हुई है, जहाँ वाहन काफी नीचे गिरा।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और लगभग 17 लोग घायल हुए हैं।
घायलों को जल्दी ही पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा था और सड़क-परिस्थिति कठिन थी—संभव है कि ब्रेक फेल या तेज गति ने भूमिका निभाई हो। बेहतर-सड़क नेटवर्क और सुरक्षा उपायों की कमी का खामियाजा इस बार भी भारी पड़ा है।
राज्य-प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है तथा हादसे की व्यापक रूप से जांच-कार्य अभी जारी है।