मुकेश अंबानी की नज़र 31 हजार करोड़ के हाई-ग्रोथ मार्केट पर—इंडस्ट्री में मची हलचल, कंपनियों में बढ़ी टक्कर की आशंका
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर नए बाज़ार में बड़ी एंट्री की तैयारी में हैं। करीब 31 हजार करोड़ रुपये के तेजी से बढ़ते सेक्टर पर उनकी नज़र बताई जा रही है, जिसके बाद उद्योग जगत में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में दो से तीन गुना तक विस्तार कर सकता है, और रिलायंस की संभावित एंट्री से वर्तमान खिलाड़ियों में रणनीति बदलने की दबाव बढ़ गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस की पूंजी ताकत, तकनीकी संसाधन और आक्रामक विस्तार नीति इस बाजार की तस्वीर बदल सकती है। वहीं स्थापित कंपनियाँ अब अपनी हिस्सेदारी बचाने के लिए नई योजनाओं और निवेश मॉडल पर विचार कर रही हैं। कुल मिलाकर, अंबानी के कदम से इस सेक्टर में एक नया प्रतिस्पर्धी दौर शुरू होना तय माना जा रहा है।