Wednesday, October 29News That Matters

25वें राज्य स्थापना दिवस पर पंतनगर विश्वविद्यालय में होगा भव्य किसान सम्मेलन: कृषि मंत्री गणेश जोशी

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के अंतर्गत 1 से 9 नवंबर तक प्रदेशभर में विभिन्न भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 7 नवंबर को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में भव्य किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भव्य किसान सम्मेलन की तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास एवं प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में पंतनगर विश्वविद्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि “राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। बहुत संघर्षों के बाद हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है, अब हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाए”। उन्होंने बताया कि किसान सम्मेलन का आयोजन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेयरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी परिषद तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के संयुक्त समन्वय से किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के कृषि मंत्री, विभागीय लाभार्थी, प्रगतिशील किसान एवं बड़ी संख्या में कृषक भाग लेंगे।

मंत्री जोशी ने अधिकारियों के साथ पंतनगर विश्वविद्यालय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें 25 से 30 हजार प्रतिभागियों के उपस्थित रहने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की वृहद प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।