मरीना बीच पर करुणानिधि का स्मारक बनाने का विरोध, एनटीके के मुखिया सीमैन ने दी तोड़ने की धमकी |
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की याद में मरीना बीच पर ‘कलम स्मारक’ बनाने के प्रस्ताव पर जनसुनवाई के दौरान हंगामा हो गया।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की याद में मरीना बीच पर ‘कलम स्मारक’ बनाने के प्रस्ताव पर जनसुनवाई के दौरान हंगामा हो गया। जनसभा में उस समय हंगामा मचाने वाली राजनीतिक पार्टियों में भाजपा, अन्नाद्रमुक और एनटीकी शामिल थीं। बैठक में भाग लेने वाले भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि डीएमके सदस्यों ने परियोजना के खिलाफ अपनी राय देने की कोशिश करने पर उनपर चिल्लाने और हंगामा करने की कोशिश की।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |