Thursday, July 31News That Matters

हरिद्वार में चार साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, दरिंदगी की भी आशंका; जांच में जुटी पुलिस

धर्मनगरी हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता चार साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है। हरकी पैड़ी के पास मनसा देवी मंदिर की सुरंग में उसका शव मिला। पुलिस को आशंका है कि बच्ची के साथ दरिंदगी भी हुई है। बच्ची बीते 13 मई से लापता थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। बच्ची के पिता ने खुद उसकी तलाश के दौरान शव को खोज निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्रथम दृष्टया मामले में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि 13 तारीख से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन शुक्रवार सुबह पिता खुद अपनी बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पिता ने पुलिस को जानकारी दी की बेटी को ढूंढते ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर सुरंग में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *