जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों ने स्टिकी बम का इस्तेमाल किया था।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों ने स्टिकी बम का इस्तेमाल किया था। इसके सबूत एजेंसी को मिले हैं। स्टिकी बम में हाई एंड एक्सप्लोसिव था। बम प्लांट करने के बाद आतंकियों ने 32 राउंड गोलियां चलाई थीं।
सूत्रों का कहना है कि पुंछ में हुआ अटैक बिलकुल कटरा हमले जैसा पैटर्न है। कटरा में भी स्टिकी बम से हमला किया था। हालांकि उस वक्त कोई जनहानि नहीं हुई थी। ट्रक से फॉरेंसिक टीम ने सभी सैंपल लिए हैं। आईबी ने गृह मंत्रालय और एनआईए को सभी तथ्यों से संबंधित रिपोर्ट साझा की है।
200 कमांडो सर्च ऑपरेशन में जुटे
बताया जा रहा है कि हमले में स्टील बुलेट का भी इस्तेमाल किया गया। ट्रक से 2 ग्रेनेड पिन बरामद किए गए हैं। मिट्टी के तेल के बॉक्स भी मिले हैं। 3 पैरामेडिक्स जिन्होंने सेना के सभी जवानों को निकाला उनके बयान भी दर्ज किए गए। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। करीब 2000 कमांडो सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
डीजी बीएसएफ ने राजौरी और पुंछ क्षेत्र का किया दौरा
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक आईपीएस डॉक्टर एसएल थाउसेन शुक्रवार की शाम जम्मू में बीएसएफ मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद राजौरी और पुंछ क्षेत्र का दौरा किया। डीजी बीएसएफ के साथ पी वी रामा शास्त्री, आईपीएस, एडीजी (पश्चिमी कमान), डी के बूरा, आईजी, बीएसएफ जम्मू और वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी थे। डीजी बीएसएफ को डीआईजी बीएसएफ राजौरी ने जानकारी दी।
डीजी बीएसएफ ने राजौरी और पुंछ क्षेत्र में स्थित डीजी जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सीआरपीएफ कमांडरों के साथ सुरक्षा संबंधी चर्चा भी की। डीजी ने बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की और उन्हें हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के जरिए पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान सुरंग के रास्ते आतंकियों को घुसपैठ करवाने की साजिश रच रहा है। नियंत्रण रेखा पर बर्फ पिघलना शुरू हो चुकी है और लॉन्चिंग पैड में सैकड़ों की तादाद में आतंकी मौजूद हैं, जो भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में एलओसी पर जवान बेहद ज्यादा अलर्ट है। सूत्रों का कहना है कि रफीक नाई उर्फ सुल्तान जो पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला है, मौजूदा समय में पीओके में है और वहां से राजौरी पुंछ में आंतक को जिंदा करने की साजिश रच रहा है। दूसरा आतंकी डोडा जिले के रहने वाला मोहम्मद अमीन बट उर्फ खुबैब यह भी पीओके में मौजूद है और वहीं से ऑपरेट कर रहा है। पुंछ में आतंकी हमला हुआ, इस हमले के पीछे इन दोनों आतंकियों का भी हाथ हो सकता है। जांच एजेंसियां हर एक पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।
उत्तरांचल क्राइम न्यूज के लिए ब्यूरो रिपोर्ट