Saturday, April 12News That Matters

आदिल को लेकर राखी के एक्स हसबैंड का चौंकाने वाला बयान, बोले- वह हर चीज पर जमाना चाहता था कब्जा |

आदिल को लेकर राखी के एक्स हसबैंड का चौंकाने वाला बयान, बोले- वह हर चीज पर जमाना चाहता था कब्जा |

राखी सावंत इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में जहां एक्ट्रेस की मां का निधन हुआ था, तो उसके बाद से ही वह पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने आदिल के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राखी ने आदिल पर डेढ़ करोड़ के गबन और घरेलु हिंसाओं की धाराओं में केस दर्ज कराया है। अब ऐसे में राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह का बयान सामने आया है।

राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने लाइव आकर अपनी बात रखी थी। रितेश ने कहा कि राखी ने उन्हें तीन महीने पहले फोन करके अपने और आदिल के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘राखी की आंखों में सच्चाई देखी जा सकती है, लेकिन इसका फैसला कोर्ट तो करना है। राखी झूठ नहीं बोल रही हैं। मैं कहना चाहता हूं कि दिल टूटने का गम आपको पता चल रहा होगा। मैं तुम्हारे साथ हूं लेकिन मैं भी परेशान रहा हूं। मैंने दो बार दिल लगाया और दो बार धोखा खा चुका हूं। मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारा भाई भी तुम्हारे साथ था। ये उन लड़कियों के लिए सबक है जो लव जिहाद के चक्कर में फंसी हैं।’

रितेश ने आगे कहा कि मुझे पता है कि राखी मेस में उतर चुकी हैं, लेकिन पहले उसे इस मुद्दे में बोलना होगा। इसके बाद ही मैं इस मुद्दे में आ सकता हूं। मुझे राखी और आदिल के बारे में सब पता है। मुझे लग रहा है कि राखी के साथ ऐसा दोबारा कैसे हो गया। मेरे साथ भी ये सब हुआ है और इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं, ऐसे ही राखी भी गलत नहीं है। राखी मेरे लिए जरूरी है, मेरे माता-पिता के बाद उसने ही मुझे इतना प्यार दिया।

वहीं, इंटरव्यू के दौरान रितेश ने कहा, ‘राखी मेरे बारे में सब कुछ जानती थी। ऐसे में मैंने कभी उन्हें धोखा नहीं दिया। उसकी एक करीबी दोस्त वैनिटी में आई और उसने मुझे प्रपोज किया। ऐसा नहीं था कि मेरे पास ऑप्शन नहीं था। मेरे पास कई ऑप्शन थे। राखी की इस हालत के लिए उसके दोस्त भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं। राखी के दोस्तों ने ही हमारा रिश्ता बर्बाद किया और आदिल को उसकी जिंदगी में ले आए। मैं आदिल को नहीं जानता था, लेकिन जब उसके बारे में पता किया तो उसने कहा कि बिहार आकर मुझे मारेगा। उसके धमकी देने पर मैंने भी कहा कि आ जा। उसने मेरे खिलाफ राखी को भी भड़काया। उसने राखी के सभी पासवर्ड हैक कर लिए और उसका प्लान था कि वह राखी से जुड़ी हर चीज को हथिया ले। मैं बस राखी से कहना चाहता हूं कि वह दूसरी की बातों में आना छोड़ दे और खुद ही अपनी जिम्मेदारी ले।’

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *