Saturday, November 15News That Matters

गुरु चौरंगी नाथ मेले की पूर्व संध्या पर युवा प्रगति मंच भेटियारा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे दर्शक

गढ़वाली लोक संस्कृति की झलक और श्रद्धा का अनोखा संगमभेटियारा (उत्तरकाशी) – गुरु चौरंगी नाथ जी के त्रिवार्षिक मेले की पूर्व संध्या पर युवा प्रगति मंच भेटियारा के तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाली लोक संगीत के प्रसिद्ध गायक श्री प्रीतम भरतवाण एवं सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती अंजलि खरे ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से ऐसा वातावरण बना दिया कि देर रात तक दर्शक थिरकते रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु चौरंगी नाथ जी की आरती के साथ हुई और संचालन पुनीत नौटियाल, कपिल नौटियाल संतोष नौटियाल ने बखूबी निभाई। आरंभ में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ‘जय गुरु चौरंगी नाथ’ भजन ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।गढ़वाल की लोकधुनों और पारंपरिक गीतों से सजी इस संध्या में ग्राम सभा भेटियारा ही नहीं, बल्कि पांच गांव गाजणा क्षेत्र — चोदियाट, दिखौली, सौड़, लोदाड़ा और भेटियारा — से जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सुरेश चौहान तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रमेश चौहान (उत्तरकाशी) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
विशिष्ट अतिथियों में विकास खंड डुंडा के प्रमुख श्री राजदीप परमार एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री राय सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *