बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हल्द्वानी में सुरक्षा कड़ी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना अहम फैसला सुनाने जा रहा है। फैसले से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है, जिससे माहौल शांत रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर लोगों में चिंता और उत्सुकता दोनों बनी हुई हैं, क्योंकि हजारों परिवारों पर इस फैसले का सीधा असर पड़ सकता है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके को लगभग छावनी जैसी सुरक्षा में बदल दिया है। दुकानें, गलियां और आसपास के रेलवे क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।
स्थानीय लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि अदालत ऐसा निर्णय देगी जिससे कानून व्यवस्था भी बनी रहे और प्रभावित परिवारों को भी न्याय मिल सके।