
सरहद पर खड़े रखवालों को दिल से सलाम: धामी
-आईटीबीपी एकेडमी मसूरी में आज आईटीबीपी के 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) व 11 सहायक सेनानी (अभियन्ता) की पासिंग आउट परेड समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी के अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग किया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी एकेडमी मसूरी में आईटीबीपी के 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) व 11 सहायक सेनानी (अभियन्ता) की पासिंग आउट परेड समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सभी 53 प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आईटीबीपी जैसे उत्कृष्ट बल में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके हिमवीर लद्दाख के कराकोरम पास से अरुणाचल प्रदेश के जेचप ला तक 3488 किमी की अति दुर्गम सीमा की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के वीर स...