Friday, November 28News That Matters

Tag: भारी वर्षा की चेतावनी

उत्तराखंड में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी, एसडीआरएफ को किया अलर्ट

उत्तराखण्ड
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में आगामी तीन दिन भारी बारिश होगी।  मौसम विभाग I इसकी चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल एसडीआरएफ (SDRF) ने बताया कि उत्तराखंड में एसडीआरएफ की 28 टीम तैनात हैं। उन्हें स्कर्ट कर दिया गया है। सेनानायक एसडीआरएफ (SDRF) नवनीत सिंह के निर्देशन में सभी टीमें काम कर रही हैं। उत्तराखंड में यहां तैनात हैं एसडीआरएफ देहरादून जनपद में सहस्त्रधारा व चकराता टिहरी गढ़वाल में ढालवाला (ऋषिकेश), टिहरी डैम व ब्यासी(कौड़ियाला) उत्तरकाशी में उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट, जानकीचट्टी/यमुनोत्री पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर, कोटद्वार व सतपुली चमोली में गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर व बद्रीनाथ रुद्रप्रयाग में रतूड़ा, सोनप्रयाग, लिनचोली व श्रीकेदारनाथ पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ व अस्कोट ...