
बाल भवन परिसर में किया गया पौधरोपण, 150 पौधे रोपे
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून के बाल भवन में आज फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। बाल भवन परिसर व बल भवन आने वाली सड़क के दोनों ओर 150 पौधे रोपे गए।
उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि 100 पौधे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से परिषद को निशुल्क दिए गए थे। इनमें आम, बोटलब्रश, मोरपंखी, अलस्तोनिया, नीम, कलैन्दर, गुलमौहर, पापाड़ी, जामुन, अशोका आदि शामिल हैं। वहीं, भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून की ओर से 50 औषधीय पौधे (नीम,गिलोय आदि) परिषद को निःशुल्क मिले। इन 150 पौंधों का परिषद सदस्यों व भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून के सदस्यों ने आज रोपण किया। 100 पौधों पर ट्री गार्डस भी लगाये।हैं।
मानस ने उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, भारत ...