
उत्तराखंड में बन रहे सेनिटाइजर में गड़बड़झाला, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में बन रहे सेनिटाइजर में मानकों की भारी अनदेखी की जा रही। इसका खुलासा स्पेक्स संस्था की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में 50 प्रतिशत नमूने फेल पाए गए हैं, जो कि गंभीर मामला है। मानकों की अनदेखी कर बन रहे सेनिटाइजर से लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। स्पेक्स के सचिव बृजमोहन शर्मा व उनकी टीम ने बुधवार (आज) को उत्तरांचल प्रेस क्लब में मीडिया से सेनिटाइजर के सम्बन्ध में जानकारी साझा की। बृजमोहन शर्मा ने बताया कि स्पेक्स ने मई-जून में उत्तराखंड के सभी जिलों में सेनेटाइजर टेस्टिंग अभियान-2021 चलाया, 1050 नमूने एकत्र किये, जिसमे 578 नमूनों में एलकोहॉल की प्रतिशत मात्रा मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए।
महामारी से बचने का मूल मंत्र भारत सरकार व अन्य स्वस्थ सम्बन्धी संस्थाओ ने यही समझाया की दिन में बार-बार एलकोहॉल वाले सेनेटाइजर से हाथ साफ़ करने से को...