अल्मोड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य शिविर, लोगों को मिला परामर्श व जागरूकता
अल्मोड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य शिविर, लोगों को मिला परामर्श व जागरूकता
अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद लोगों को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम में मनोचिकित्सकों और विशेषज्ञों ने तनाव, अवसाद, चिंता व अन्य मानसिक समस्याओं पर जानकारी दी।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को मानसिक रोगों के लक्षण, उपचार और समय पर सहायता लेने के महत्व के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है और इसे लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है।
विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य आमजन को निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराना और मानसिक स्वास्थ्य स...