अमरनाथ यात्री मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैकिंग, भक्त ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट !
जम्मू. अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अगले माह से और ज्यादा और सुगम सुविधा मिलने जा रही है. इस दिशा में जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. अमरनाथ यात्री जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन बसों में मोबाइल फोन के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे. इतना ही नहीं कॉर्पोरेशन ने इन बसों की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी यात्रियों को मुहैया कराने का फैसला किया है. अब यात्री अपने मोबाइल फोन से आसानी से पता लगा सकेंगे कि बस कहां पहुंची है और उसका लाइव स्टेट्स क्या है?
जानकारी के मुताबिक जेकेआरटीसी अप्रैल के अंत तक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के पहले चरण को पूरी तरह से लागू करने की तैयारी में है. जेकेआरटीसी से जुड़ी सभी प...