Friday, August 1News That Matters

Tag: atiq ahmed big breaking news

साबरमती जेल में माफिया अतीक अहमद को अलॉट हुआ बिल्ला नंबर 17052, मिली कैदियों वाली वर्दी !

साबरमती जेल में माफिया अतीक अहमद को अलॉट हुआ बिल्ला नंबर 17052, मिली कैदियों वाली वर्दी !

उत्तराखण्ड
प्रयागराज. उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा मिलने के बाद माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल में बिल्ला नंबर अलॉट किया गया है. अतीक अहमद कैदी नंबर 17052 बना है. माफिया अतीक अहमद को अब नाम के बजाय बिल्ला नंबर से पुकारा जाएगा. इसके साथ ही अतीक अहमद को सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई. उसे दो जोड़ी वर्दी दी गई है. पूर्व सांसद को दो जोड़ी सफेद कुर्ता, पायजामा, टोपी और गमछा दिया गया है. जेल में उसे अब यही वर्दी पहननी होगी. जेल मैनुअल के मुताबिक अतीक अहमद को अब काम भी करना होगा. उसे जेल में रोजाना काम करना होगा, जिसके एवज में उसे रोजाना 25 रूपये मिलेंगे. जेल में अतीक अहमद का अकाउंट भी खोला गया है. काम के बदले अतीक अहमद को जो पैसे मिलेंगे वह इसी अकाउंट में जमा होते जाएंगे. अतीक को अकुशल कारीगर की कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए उसे रोजाना सिर्फ 25 रुपये ...
चेहरे पर छाई अतीक अहमद के मायूसी, काफिला नाश्ते-पानी के लिए कोटा में रुका तो पुलिस वाहन में ही बैठा रहा माफिया

चेहरे पर छाई अतीक अहमद के मायूसी, काफिला नाश्ते-पानी के लिए कोटा में रुका तो पुलिस वाहन में ही बैठा रहा माफिया

उत्तराखण्ड
कोटा. माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से उम्र कैद की सज़ा सुनाए जाने के बाद पुलिस अब उसे वापस से साबरमती सेंट्रल जेल लेकर जा रही है. प्रयागरात से मंगलवार रात गुजरात के लिए रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम बुधवार सुबह कोटा पहुंची. इस दौरान माफिया अतीक के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी. कभी अपनी गुंडागर्दी के लिए कुख्यात रहे इस माफिया की मायूसी का आलम यह था कि कोटा के अनंतपुर थाने में जब पुलिस का काफिला रुका, तो अतीक वाहन से नीचे ही नहीं उतरा. यूपी पुलिस के जवान जब अनंतपुर थाने परिसर में नाश्ता-पानी कर रहे थे, तब अतीक मायूस सा पुलिस के वज्रवाहन में बैठा दिखा. यहां थोड़ी देर रुकने के बाद यूपी पुलिस का काफिला अतिक को लेकर एक बार गुजरात के लिए रवाना हो गया. शाम तक साबरमती जेल पहुंचेगा अतीक का काफिला राजस्थान से गुजरात सीमा तक पहुंचने...
उमेश पाल की पत्नी बोलीं- ‘कोर्ट उसे फांसी की सजा सुनाए’, अतीक के ‘अतीत’ पर फैसला आज !

उमेश पाल की पत्नी बोलीं- ‘कोर्ट उसे फांसी की सजा सुनाए’, अतीक के ‘अतीत’ पर फैसला आज !

उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले पर इस वक्त सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उमेश पाल अपहरण मामले में आज अहम सुनवाई होनी है। मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से सोमवार को प्रयागराज लाया गया है। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होगी। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई से पहले उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं, अदालत उसे (अतीक अहमद) फांसी की सजा सुनाए. वो जिंदा रहा तो शायद हम जिंदा नहीं रह पाएंगे। उसका अगला निशाना हम होंगे। उसके जाने से ही आतंक खत्म हो जाएगा।   उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई से पहले उनकी मां शांति देवी ने कहा कि हममें आने वाले समय में मुकदमा लड़ने की ताकत नहीं है। उसे (अतीक अहमद) मौत की सजा दी जानी ...