Friday, October 24News That Matters

Tag: #ayush college news

उत्तराखंड : आयुष दाखिलों की काउंसलिंग लटकी, पतंजलि समेत 10 कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता

उत्तराखंड : आयुष दाखिलों की काउंसलिंग लटकी, पतंजलि समेत 10 कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : आयुष दाखिलों की काउंसलिंग लटकी, पतंजलि समेत 10 कॉलेजों को नहीं मिली मान्यता राज्य में बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस के दाखिलों की आयुष यूजी काउंसलिंग अटक गई है। 10 कॉलेजों को राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) की ओर से अभी तक मान्यता नहीं मिली है। आठ सितंबर से प्रस्तावित काउंसलिंग की तिथि अब आयुर्वेद विवि ने बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी है। हर साल आयुर्वेदिक कॉलेजों का एनसीआईएसएम से निरीक्षण होने के बाद मान्यता दी जाती है। इसके बाद नीट यूजी के स्कोर के आधार पर उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ऑनलाइन आयुष यूजी काउंसलिंग कराता है। इस साल भी मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयुष काउंसलिंग का पहला चरण आठ सितंबर से 20 सितंबर के बीच होना था। काउंसलिंग समन्वयक डॉ. ओपी सिंह का कहना है कि अभी केवल नौ कॉलेजों की ही मान्यता आई है। बाकी का इंतजार है। लिहाजा, काउंसलिंग की तिथि आगे बढ़ा दी ...