Wednesday, October 22News That Matters

Tag: big news in crime

प्रेमिका ने किया इंकार तो प्रेमी  के सर चढ़ा खून सवार, कर दी हत्या |

प्रेमिका ने किया इंकार तो प्रेमी के सर चढ़ा खून सवार, कर दी हत्या |

क्राइम
प्रेमिका ने किया इंकार तो प्रेमी के सर चढ़ा खून सवार, कर दी हत्या | शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी है। रुड़की में सामने आए इस मामले से हड़कंप मच गया। दोनों के बीच करीब आठ साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यह मामला गुरुवार को सामने आया था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने युवती के पिता राशिद की तहरीर पर आरोपित प्रेमी युवक गुलबेज निवासी जवालापुर हरिद्वार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया है। तीन घंटे बाद युवक कमरे से सूटकेस लेकर जाने लगा | एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि शादी से इन्कार करने पर उक्‍त युवक ने युवती की हत्या कर दी है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दोनों कलियर स्थित एक होटल में पहुंचे। उन्होंने एक कमरा बुक कराया था। करीब तीन घंटे बाद युवक कमरे से सूटकेस लेकर जाने लगा। उससे सूट...