
पिता ने क्यूँ अपने बेटे को उतारा मौत के घाट,क्यूँ मासूम का गला दबाकर की हत्या |
पिता ने क्यूँ अपने बेटे को उतारा मौत के घाट | क्यूँ मासूम का गला दबाकर की हत्या |
एक पिता ने दिया ऐसी वारदात को अंजाम जिसे सुकर आप सभी की रुह कॉम उठेगी, बता दे की साढ़े तीन साल का मासूम बच्चा एक हीमोफीलिया बीमारी से जूझ रहा था , तो रेली के बहेड़ी क्षेत्र की सीमा से सटे सिरौलीकलां गांव में एक ट्रक ड्राइवर ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे को पहले अगवा किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद उसके शव को बहेड़ी के खेत मैं फेंक दिया , फिर उसके बाद पुलिस थाने जाकर बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी , पुलिस ने छान बीन शुरू की और छान-बीन करते समय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुरे मामले की छान की और फिर पिता को गिरफ्तार किया , पिता से पूछताछ के बाद पता चला की मासूम एक हीमोफीलिया बीमारी से जुझ रहा था तो पिता के पास इतने महंगे इलाज का पैसा नहीं था, पिता इतना महंगा इलाज नहीं करवा सकता...