Tuesday, July 1News That Matters

Tag: #chitrkut dham trust news

तमिलनाडु में चक्रवात और हलवद सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और सहायता

तमिलनाडु में चक्रवात और हलवद सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और सहायता

राष्ट्रीय
तमिलनाडु में चक्रवात और हलवद सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और सहायता नई दिल्ली, 11 दिसंबर- चक्रवात मिशुंग ने पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाई है। चक्रवात के चलते लगातार हुई बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ। चक्रवात का प्रभाव तमिलनाडु में अधिक गंभीर था और परिणामस्वरूप राज्य में चक्रवात के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है। पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सभी मृतकों के परिजन को पंद्रह हजार रुपये की राशि अर्पण की है। कुल 3,00,000 रुपये (तीन लाख) की यह सहायता राशि श्री चित्रकूट धाम ट्रस्ट द्वारा तमिलनाडु राज्य आपदा कोष में दान की जाएगी। इसके अलावा कुछ दिन पहले सुरेंद्रनगर जिले के हलवद में एक सड़क हादसे में 4 युवाओं की मृत्यु हो गई थी। पूज्य मोरारीबापू ने इन युवाओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की...