Friday, August 1News That Matters

Tag: Crime News

उत्तराखंड : देर रात महिला अकाउंटेंट से चाकू की नोक पर लूट, घर से लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

उत्तराखंड : देर रात महिला अकाउंटेंट से चाकू की नोक पर लूट, घर से लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : देर रात महिला अकाउंटेंट से चाकू की नोक पर लूट, घर से लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश देहरादून के जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार में एक महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। बदमाश महिला से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। महिला उरेड़ा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात नम्रता वोहरा के घर में बदमाश घुस आया। उसने महिला को चाकू का डर दिखाकर करीब सात लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद बदमाश बाहर भाग निकला। स्थानीय लोगों एक अनुसार बाहर वैन में भी तीन बदमाश बैठे हुए थे। वहीं, पीड़ित नम्रता ने बताया कि वह करीब पौने एक बजे बाथरूम जाने के लिए उठी थी। तभी बदमाश ने उनके गले पर चाकू लगा दिया और बोला कि उसे पैसों की जरूरत है। उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट | &...
पिता ने क्यूँ अपने बेटे को  उतारा  मौत के घाट,क्यूँ मासूम का गला दबाकर की हत्या |

पिता ने क्यूँ अपने बेटे को उतारा मौत के घाट,क्यूँ मासूम का गला दबाकर की हत्या |

उत्तरप्रदेश, क्राइम
पिता ने क्यूँ अपने बेटे को उतारा मौत के घाट | क्यूँ मासूम का गला दबाकर की हत्या | एक पिता ने दिया ऐसी वारदात को अंजाम जिसे सुकर आप सभी की रुह कॉम उठेगी, बता दे की साढ़े तीन साल का मासूम बच्चा एक हीमोफीलिया बीमारी से जूझ रहा था , तो रेली के बहेड़ी क्षेत्र की सीमा से सटे सिरौलीकलां गांव में एक ट्रक ड्राइवर ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे को पहले अगवा किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद उसके शव को बहेड़ी के खेत मैं फेंक दिया , फिर उसके बाद पुलिस थाने जाकर बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी , पुलिस ने छान बीन शुरू की और छान-बीन करते समय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुरे मामले की छान की और फिर पिता को गिरफ्तार किया , पिता से पूछताछ के बाद पता चला की मासूम एक हीमोफीलिया बीमारी से जुझ रहा था तो पिता के पास इतने महंगे इलाज का पैसा नहीं था, पिता इतना महंगा इलाज नहीं करवा सकता...