Wednesday, April 30News That Matters

Tag: desh duniya news

आसमान में दिखा रफाल समेत 44 लड़ाकू विमानों का शौर्य, देश के विजयी संकल्प के हुए पराक्रमी ‘दर्शन’!

आसमान में दिखा रफाल समेत 44 लड़ाकू विमानों का शौर्य, देश के विजयी संकल्प के हुए पराक्रमी ‘दर्शन’!

राष्ट्रीय
आसमान में दिखा रफाल समेत 44 लड़ाकू विमानों का शौर्य, देश के विजयी संकल्प के हुए पराक्रमी 'दर्शन'! हिंदुस्तान आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज कर्तव्यपथ पर हमारा देश अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगा. रिपब्लिक डे का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इस बार कई मायनों में अलग है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसे राजपथ के नाम से जाना जाता था. पहली बार ऐसा होगा कि परेड देखने के लिए सबसे पहली कतार में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहली कतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी पद संभालने के बाद पह...