
त्योहारी सीजन में रोडवेज का बड़ा फैसला — यात्रियों की सुविधा के अनुसार बदले जाएंगे बसों के रूट
त्योहारी सीजन में रोडवेज का बड़ा फैसला — यात्रियों की सुविधा के अनुसार बदले जाएंगे बसों के रूट
देहरादून। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने बसों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
अधिकारियों के अनुसार, जिन मार्गों पर यात्री संख्या अधिक होगी, वहां अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जबकि कम भीड़ वाले रूटों पर अस्थायी रूप से सेवाओं में परिवर्तन किया जाएगा। यह व्यवस्था दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों तक जारी रहेगी।
रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे अग्रिम बुकिंग कर यात्रा की योजना बनाएं ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड...