उत्तराखंड : गंगोत्री धाम से शुरू हुई ‘गंगा पुस्तक परिक्रमा’, युवाओं ने लिया भाग, इन शहरों से गुजरेगी यात्रा
उत्तराखंड : गंगोत्री धाम से शुरू हुई 'गंगा पुस्तक परिक्रमा', युवाओं ने लिया भाग, इन शहरों से गुजरेगी यात्रा
गंगोत्री से ''गंगा पुस्तक परिक्रमा शुरू हुई है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से आयोजित गंगा पुस्तक परिक्रमा गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक आयोजित होगी। गंगोत्री से शुरू होकर गंगा पुस्तक परिक्रमा बुधवार की दोपहर को उत्तरकाशी पहुंची। जहां जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला कलेक्ट्रेट से ''पुस्तक प्रदर्शनी वाहन'' को हरी झंडी दिखाई।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा पुस्तक परिक्रमा की सराहना की। उन्होंने न्यास के बीएनबी अभियान के बारे में कहा कि उपहार स्वरूप पुस्तकें देने की पहल अनुकरणीय है। हम सभी को पुस्तक भेंट करने की इस परंपरा को अपने व्यवहार में अपनाने की आवश्यकता है।
उत्तरकाशी के विश्वनाथ चौक पर लगी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से ''सचल पुस्तक प्...