Monday, October 27News That Matters

Tag: #hospial news

उत्तराखंड : अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से बढ़ गयी है परेशानी , इलाज के लिए लंबा हुआ इंतज़ार

उत्तराखंड : अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से बढ़ गयी है परेशानी , इलाज के लिए लंबा हुआ इंतज़ार

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से बढ़ गयी है परेशानी , इलाज के लिए लंबा हुआ इंतज़ार बागेश्वर के जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी हो गई है। बेहोशी के डॉक्टर नहीं होने से ऑपरेशन पर ब्रेक लगा है। रोगियों को दूसरे जिले को रेफर किया जा रहा है। जबकि होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी नहीं है। लोगों ने व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। जिला अस्पताल में नियुक्त डा. राहुल मिश्रा, डा. कपिल तिवारी, डा. नितिन, डा. मुदित पटेल, डा. आशा आदि पीजी करने चले गए हैं। उनके स्थान पर कोई अन्य चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है। जबकि डा. ऋतु भंडारी काम छोड़कर चलीं गई हैं। जनरल सर्जन डा. महिला टीएनएम से नियुक्ति थीं। वह भी अनुबंध पूरा होने पर चलीं गई हैं। पैथालाजिस्ट रश्मि कूट, बेहोशी चिकित्सक संजय कूट टीएनएम से थे। वह भी वर्तमान में अन्यत्र चले गए हैं। जिला अस्पताल रेफरल सेंटर की भूमिका निभा रह...