Monday, October 27News That Matters

Tag: #inspector recruitment scam news

उत्तराखंड : निलंबित दारोगाओं के बयान दर्ज करेगी विजिलेंस, बनाए जा सकते हैं आरोपित

उत्तराखंड : निलंबित दारोगाओं के बयान दर्ज करेगी विजिलेंस, बनाए जा सकते हैं आरोपित

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : निलंबित दारोगाओं के बयान दर्ज करेगी विजिलेंस, बनाए जा सकते हैं आरोपित दारोगा भर्ती घोटाले में विजिलेंस अब निलंबित दारोगाओं के बयान दर्ज करेगी। इसके लिए दो जोन बने हैं। गढ़वाल मंडल के निलंबित दारोगा के देहरादून व कुमाऊं मंडल के दारोगा के हल्द्वानी विजिलेंस थाने में बयान दर्ज होंगे। इसके बाद दारोगाओं की मुसीबत बढ़ सकती है और उन्हें आरोपित बनाया जा सकता है। 23 जनवरी को अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने दारोगा भर्ती घोटाले में 20 दारोगा को निलंबित किया था। तब से दारोगा लाइन में हैं और विजिलेंस साक्ष्य एकत्र कर रही है। विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, दारोगाओं व उनके स्वजन के बैंक खातों की डिटेल जुटा ली है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। निलंबित दारोगाओं के पहली बार बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए विजिलेंस ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर ली है। सवाल पूछे ज...