Sunday, October 26News That Matters

Tag: JILA NEWS

जिला देहरादून में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमो का निस्तारण होगा 12 मार्च को।

जिला देहरादून में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमो का निस्तारण होगा 12 मार्च को।

उत्तराखण्ड
जिला देहरादून में सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमो का निस्तारण होगा 12 मार्च को। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों/विकासनगर/ऋषिकेश/डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किये जाने हेतु 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है जिसमंे M.V.Act के Compoundale cases को भी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित कर पक्षकारों को कम खर्चे एवं कम समय में उनके वादों का निस्तारण किया जा सकता है एवं इसका फैसला अंतिम होता है एवं इसकी कोई अपील नहीं होती। उन्होनंे अवगत कराया है कि M.V.Act के Compoundale cases मे है, के सम्बंध में 28 फरवरी 2022, 04.03.2022 को समय प्रातः 10ः00 बजे से सा...