Monday, October 27News That Matters

Tag: #land scamp news

उत्तराखंड : 75 करोड़ के भूमि फर्जीवाड़े में हो रही बड़ी कार्रवाई , हो सकती है सीबीआई की एंट्री

उत्तराखंड : 75 करोड़ के भूमि फर्जीवाड़े में हो रही बड़ी कार्रवाई , हो सकती है सीबीआई की एंट्री

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : 75 करोड़ के भूमि फर्जीवाड़े में हो रही बड़ी कार्रवाई , हो सकती है सीबीआई की एंट्री डालनवाला क्षेत्र में 75 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन को खुर्दबुर्द किए जाने के मामले में सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन) की देहरादून यूनिट सक्रिय हो गई है। प्रकरण में वर्ष 2021 में डालनवाला कोतवाली में देहरादून सदर के तत्कालीन तहसीलदार राशिद अली समेत पांच व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उस समय राशिद अली औरैया के एसडीएम थे, जबकि वह अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एडीएम हैं। सीबीआई की सक्रियता के बाद लंबे समय से लंबित चल रहे इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई किए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। पुलिस में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, डालनवाला क्षेत्र के 14-ए सर्कुलर रोड पर डा शरत चंद सिंधवानी की करीब 11 बीघा भूमि व भवन है। यह भूमि उन्होंने वर्ष 1956 में अपनी मां के नाम पर क्रय की थी। तभी स...