Saturday, January 17News That Matters

Tag: latest news in desh videsh

विदेश में काले धन पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा के टैक्स का ठोका दावा |

विदेश में काले धन पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा के टैक्स का ठोका दावा |

देश-विदेश
विदेश में काले धन पर 14 हजार करोड़ से ज्यादा के टैक्स का ठोका दावा | सरकार की ओर से बताया गया कि HSBC में अनरिपोर्टेड बैंक अकाउंट्स में जमा राशि से संबंधित मामले में 8,468 करोड़ रुपये की अघोषित आय पर कर लगाया गया है और 1,294 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि अघोषित विदेशी आय से निपटने वाले काले धन कानून के अंतर्गत 368 मामलों में आकलन पूरा करने में बाद उसने 14,820 करोड़ रुपये टैक्‍स की मांग उठाई है. एक लिखित सवाल के जवाब में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. सरकार की ओर से बताया गया कि HSBC में अनरिपोर्टेड बैंक अकाउंट्स में जमा राशि से संबंधित मामलों में 8,468 करोड़ रुपये की अघोषित आय पर कर लगाया गया है और 1,294 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. यह भी पढ़े :- http://uttaranchalcrimenews....