
ATF की कीमतों में आई गिरावट, जानें कितने सस्ता हुआ जेट फ्यूल
नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। शनिवार को जेट ईंधन की कीमतों में 2.2 प्रतिशत की कमी आई। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.2 प्रतिशत की कटौती हुई है। अब इसकी कीमत 138,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इस साल एटीफ दरों में यह दूसरी कटौती है।
आपको बता दें कि बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय तेल दरों की दरों के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को एटीएफ की कीमतों में संशोधन किया जाता है। पिछले पखवाड़े 1 जुलाई को दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। पिछले महीने कीमतें 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) पर पहुंच गई थीं।
इससे पहले कीमतों में अब तक की सबसे तेज 16 फीसद की बढ़ोतरी की गई थी, ताकि दरों को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया जा सके। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका के...