
नागा साधुओं की रोमांचक यात्रा, क्यों और कैसे तय कर रहे 4000 किमी का सफर?
नागा साधुओं की रोमांचक यात्रा, क्यों और कैसे तय कर रहे 4000 किमी का सफर?
इस आध्यात्मिक यात्रा में अब तक प्रमुख पांच में से तीन तीर्थ कवर किए जो चुके हैं. ये नागा साधु अभी दो तीर्थ और साष्टांग करेंगे. भद्राद्रि काठगोदाम जिले के लोग नागाओं की इस यात्रा के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
दासरी क्रांति कुमार/तेलंगाना. एक साथ कई नागा साधु साष्टांग दंडवत करते हुए इन दिनों तेलंगाना की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. इनके साथ एक गाड़ी भी हौले-हौले चलती रहती है, जिसमें इन साधुओं के लिए भोजन व अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम है. ये नागा साधु असल में 4000 किलोमीटर की साष्टांग नमस्कार यात्रा पर निकले हुए हैं और तमिलनाडु तक इसी तरह सड़कों पर दंडवत करते हुए जाने वाले हैं. पर क्यों?
‘विश्व कल्याण’ यानी दुनिया के भले के लिए गंगोत्री से रामेश्वरम तक की साष्टांग दंडवत यात्रा कर रहे ये साधु मूलतः मध्य प्रदेश से हैं और...