
घरेलू कामगारों के संघर्षभरे जीवन में राहत पहुंचाती हैं सरकारी योजनाएं, उमंग पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन!
घरेलू कामगारों के संघर्षभरे जीवन में राहत पहुंचाती हैं सरकारी योजनाएं, उमंग पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन!
घरेलू कामगारों के कई ऐसे मामले आए हैं, जिसमें उन्हें मुफ्त अधिवक्ता दिए गए हैं. योजनाओं के लाभ के लिए असंगठित कामगार उमंग पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति व मोबाइल नंबर के साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
असंगठित घरेलू कामगार महिलाएं ज्यादातर जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती हैं. जबकि घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर भी प्रताड़ना का शिकार होने वाली ये महिलाएं कई तरह की चुनौतियों का सामना करती हैं. कम वेतन, समय का निश्चित ना होने से लेकर हिंसा, उत्पीड़न, काम से निकाले जाना और चोरी के झूठे इल्जाम का भी उनको सामना करना पड़ता है. राजधानी देहरादून में घरेलू कामगारों की स्थितियां और सरकारी योजनाओं में उनको क्या राहत मिल रही ?
घरेलू कामगार के लिए क...