Thursday, January 29News That Matters

Tag: #SNAnagarnigam

“देहरादून नगर निगम: सेंधमारी का सच छुपाया, मीडिया को फोटो और बाइट की इजाज़त नहीं”

“देहरादून नगर निगम: सेंधमारी का सच छुपाया, मीडिया को फोटो और बाइट की इजाज़त नहीं”

उत्तराखंड, देहरादून
“देहरादून नगर निगम: सेंधमारी का सच छुपाया, मीडिया को फोटो और बाइट की इजाज़त नहीं” आज, बुधवार को मीडिया टीम देहरादून नगर निगम परिसर पहुँची ताकि हाल ही में हुई सेंधमारी के बारे में बाइट और जानकारी ली जा सके। लेकिन निगम प्रशासन और SNA अधिकारियों ने बाइट देने से इंकार कर दिया और मीडिया को परिसर में फोटो लेने की अनुमति भी नहीं दी। घटना रूम नंबर 23 में हुई, जहाँ से महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री चोरी हो गई थी। मीडिया टीम ने वहां जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, लेकिन SNA ने सभी सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि निगम जैसी संवेदनशील जगह पर यह कदम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर कमज़ोरी दिखाता है। नगर निगम ने फिलहाल यह वादा किया है कि मामले की जांच की जाएगी और चोरी हुए दस्तावेजों/सामान की रिकवरी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।...