Friday, August 1News That Matters

Tag: uttranhand big breaking

उत्तराखंड में पुलिस ने निभाई मित्रता

उत्तराखण्ड
https://youtu.be/0KNn8C-WtaY   उत्तराखंड में पुलिस ने निभाई मित्रता  उत्तराखंड में श्रावण मास के चलते शिवभक्तों का फिलहाल आना हो रहा है। उत्तराखंड की मित्र पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। इसके अलावा मित्र पुलिस ने इस बार एक नया काम किया है। भगवानपुर थाना पुलिस ने इस बार यूपी बॉर्डर के समीप काली नदी चौकी पर कांवड़ मेले में हरिद्वार आ रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया तथा भगवानपुर पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को हलवा, पानी, बिस्कुट, जूस, इत्यादि वितरित किए गए इसके अलावा भगवानपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई जिसमे प्रथम उपचार की सभी दवाइयां वितरित की गई। घायल कराड़ियों की मरहम पट्टी भी की गई। उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट...