Monday, October 27News That Matters

Tag: #van mantri subodh uniyal news

उत्तराखंड : जंगली सुअरों को काबू करने के लिए शुरूमड़ी, स होगा मिशन लाल लोत्र में वन मंत्री ने कहीं ये बातें

उत्तराखंड : जंगली सुअरों को काबू करने के लिए शुरूमड़ी, स होगा मिशन लाल लोत्र में वन मंत्री ने कहीं ये बातें

उत्तराखण्ड, देहरादून
उत्तराखंड : जंगली सुअरों को काबू करने के लिए शुरूमड़ी, स होगा मिशन लाल लोत्र में वन मंत्री ने कहीं ये बातें प्रदेश के किसानों को जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सरकार मिशन लाल लोमड़ी शुरू करने जा रही है। वहीं, बंदरों की आबादी रोकने को हर साल 50 हजार का बंध्याकरण किया जाएगा। शुक्रवार को कार्यस्थगन के तहत विपक्ष ने जंगली सुअर, बंदरों के आतंक का मुद्दा उठाया, जिस पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सरकार की रणनीति बताई। सदन में नियम-58 के अंतर्गत विधायक मनोज तिवारी ने कहा, किसानों की खेती जंगली सुअर ने बर्बाद कर दी है। बंदरों का आतंक अलग है। विधायक प्रीतम सिंह ने कहा, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के दावे जंगली जानवरों के आतंक से हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। बाघ अब जंगल से निकलकर दहलीज तक आ गया है, लेकिन उन्हें मारने पर मुकदमा दर्ज होता है। जवाब में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया, वाइल...